केंद्र सरकार ने तीन हाईकोर्ट के नाम बदलने का फैसला लिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट को अब कोलकाता हाईकोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट को अब मुंबई हाईकोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट को अब चेन्नई हाईकोर्ट के नाम से जाना जाएगा.
नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम को हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम को भी कैबनिटे की हरी झंडी मिल गई है.
Calcutta HC will now be known as Kolkata HC, Bombay HC now Mumbai HC and Madras HC now Chennai HC: RS Prasad after cabinet meeting
— ANI (@ANI_news) July 5, 2016
दाल की आयात पर कैबिनेट की मुहर
इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में दाल की कीमत पर लगाम लगाने के लिेए एक बड़ा फैसला लिया गया है. कम पैदावार को ध्यान में रहते हुए सरकार ने मोजाम्बिक से दाल आयात करने का फैसला किया है.
Cabinet approves short-term loans to be given to farmers
— ANI (@ANI_news) July 5, 2016