scorecardresearch
 

सीएम येदियुरप्पा ने किया कैबिनेट विस्तार, मंत्रियों को सौंपे विभाग

श्रीमंत पाटिल को टेक्सटाइल, डॉक्टर सुधाकर को मेडिकल, नारायण गौड़ा को हॉर्टिकल्चर, ब्यारथी बासवराज को अर्बन डेवलपमेंट, गोपालिया को स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, आनंद सिंह को फूड और सिविल सप्लाई मंत्रालय सौंपा गया है.

Advertisement
X
येदियुरप्पा ने सोमवार को कैबिनेट विस्तार किया (फाइल फोटो-ANI)
येदियुरप्पा ने सोमवार को कैबिनेट विस्तार किया (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • कई दिनों से जारी थी विस्तार की कवायद
  • रमेश जरकिहोली को मिला जल मंत्रालय

कर्नाटक में सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कैबिनेट विस्तार कर दिया. साथ ही कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया. एसटी सोमशेखर को कॉपरेशन मंत्री बनाया गया है, साथ ही शिवराम हेब्बर हो श्रम मंत्रालय मिला है. बीसी पाटिल को जहां वन मंत्रालय दिया गया है, वहीं रमेश जरकिहोली को जल मंत्रालय मिला है. श्रीमंत पाटिल को टेक्सटाइल, डॉक्टर सुधाकर को मेडिकल, नारायण गौड़ा को हॉर्टिकल्चर, ब्यारथी बासवराज को अर्बन डेवलपमेंट, गोपालिया को स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज, आनंद सिंह को फूड और सिविल सप्लाई मंत्रालय सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें:शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, कहा- गोडसे ने भी माना था गांधी का योगदान

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही थी लेकिन विवादों की वजह से टलती जा रही थी. पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी बातचीत भी की थी.

Advertisement

उस वक्त कहा गया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के दावोस से लौटते ही कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 50वीं सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दावोस रवाना होने से पहले सीएम येदियुरप्पा ने कैबिनेट विस्तार की जानकारी दी थी. इसे सोमवार को पूरा कर दिया गया और मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: जो देश को प्राथमिकता में नहीं रखते, उनके लिए मेरी बातें विवादास्पद: अनंत कुमार

Advertisement
Advertisement