scorecardresearch
 

मोदी के मंत्री ने कांग्रेस को सराहा, कहा- 500 का नोट 'मनरेगा' ने ही मजदूरों को दिखाया

हरियाणा के बड़े जाट नेताओं में शुमार और हाल ही मोदी कैबिनेट में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस शासन की तारीफ की है. सिंह ने मनरेगा योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले मजदूरों ने कभी 500 रुपये का नोट नहीं देखा था. बता दें कि बीरेंद्र सिंह दो महीने पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं.

Advertisement
X
ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह
ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह

हरियाणा के बड़े जाट नेताओं में शुमार और हाल ही मोदी कैबिनेट में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस शासन की तारीफ की है. सिंह ने मनरेगा योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले मजदूरों ने कभी 500 रुपये का नोट नहीं देखा था. बता दें कि बीरेंद्र सिंह दो महीने पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं.

Advertisement

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने मंगलवार को कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी गांव में रहती है और मनरेगा योजना से मजदूरों को लाभ मिला है. उन्होंने योजना में मौजूद कई खामियों की भी चर्चा की और कहा कि वह इन खामियों को दूर करने के पक्ष में हैं. लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस के पक्ष में बोल बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह योजना मजदूरों के लिए लाभदायक साबित हुई है और इससे पहले मजदूरों ने कभी 500 रुपये का नोट नहीं देखा था.

गौरतलब है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह 42 वर्षों तक कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. वह 29 अगस्त 2014 को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए, जिसके बाद मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 9 नवंबर को उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने दुष्यंत चौटाला को चुनाव में हराया था.

Advertisement
Advertisement