scorecardresearch
 

धर्मेंद्र प्रधान ने संभाला स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय, बोले- युवाओं के लिए रोजगार पर रहेगा फोकस

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पहले ही भाषम में स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार का बड़ा फोकस युवाओं के लिए रोजगार पर रहेगा. हमारा मंत्रालय प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ा रहा है. इस मंत्रालय ने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.

Advertisement
X
कार्यभार ग्रहण करते स्किल इंडिया मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान
कार्यभार ग्रहण करते स्किल इंडिया मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान

Advertisement

मोदी सरकार में प्रमोशन पाकर कैबिनेट मंत्री बने धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) मंत्री का कार्यभार संभाला. पद भार ग्रहण करने के बाद प्रधान ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया मंत्रालय बनाया हैं. इसमें हर साल दस लाख युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. प्रधानमंत्री से प्रेरणा पाकर कई राज्य सरकारों ने भी स्किल इंडिया मंत्रालय की शुरुआत अपनी सरकारों में की है.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जरूरत इस बात की है कि राज्य और केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए मिलकर काम करें. प्रधानमंत्री ने अपने पहले ही भाषण में स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार का बड़ा फोकस युवाओं के लिए रोजगार पर रहेगा. हमारा मंत्रालय प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ा रहा है. इस मंत्रालय ने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2011 तक प्रधानमंत्री का जो नया इंडिया का सपना है. हम उस सपने से जोड़कर युवाओं के लिए नया प्रोग्राम शुरू करेंगे. 2014 से पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे प्रधान ने कहा कि उज्जवला और स्किल इंडिया को राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए. हमारा काम देश के लोगों को रोजगार देना है.

अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों को कई सालों से हमने अंतरराष्ट्रीय कीमतों से जोड़ा हुआ है. पहले पंद्रह दिन में कीमतें तय की जाती थी, जिससे लोगों पर एक साथ बोझ पड़ता था. अब रोज कीमतें तय की जाती हैं. अगर फायदा मिलना है तो उसी दिन मिलेगा और रेट बढ़ेगा तो उसी दिन देना पड़ेगा.

इस मौके पर राज्यमंत्री अनंत हेगड़े ने कहा कि जो दिशा और निर्देश हमें दिया जाएगा. हम उसे पूरा करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement