भारत लौटे महात्मा गांधी के पोते कनुभाई रामदास गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फोन पर बातचीत की. दक्षिणी दिल्ली के जेजे कॉलोनी में एक ओल्ड एज होम में रह रहे कनुभाई की पीएम मोदी से यह बातचीत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने करवाई.
पीएम मोदी के कहने पर हुई मुलाकात
मुलाकात के बाद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कनुभाई से मिलने का निर्देश दिया था. उन्होंने फोन पर मुझसे कहा कि कनुभाई से मिलकर उनकी जरूरतों और अपेक्षाओं के बारे में एक रिपोर्ट दी जाए. पीएम मोदी ने उनसे कहा था कि कनुभाई के लिए जरूरी सुविधाओं के लिए सरकार इंतजाम करेगी. उन्होंने खुद फोन पर कनुभाई से गुजराती में बातचीत की.
PM @narendramodi and Kanubhai had a long conversation. They spoke in Gujarati and had a very pleasant discussion. pic.twitter.com/m93Gc3DXwK
— PMO India (@PMOIndia) May 15, 2016
PM directed me to come here and to submit a report on the expectations & requirements of Kanubhai ji: Mahesh Sharma pic.twitter.com/anAP5t9KXR
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
कनुभाई ने की पीएम मोदी की तारीफ
कनुभाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए पल याद हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की उन्होंने जो मदद की यह पीएम होने के बाद भी याद रखे हैं. उन्होंने कहा कि महेश शर्मा के साथ उनकी बातचीत काफी अच्छी रही. मैं खुश हूं. उन्होंने कहा कि मैंने मोदी का समर्थन किया. वो अच्छे इंसान हैं. मैं उनका पुराना भक्त हूं.'
Main bahut puraana PM ka bhakt hoon. Maine jo unko madat ki thi woh sab cheezein unko yaad thi: Kanubhai Gandhi pic.twitter.com/Wb3oaAz08F
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
40 साल अमेरिका में गुजराने के बाद स्वदेश लौटे
इसके पहले 40 साल अमेरिका में गुजारने के बाद कनुभाई भारत लौट आए. वह पहले गुजरात पहुंचे, लेकिन गुजरात नहीं भाया तो दिल्ली पहंच गए. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं चाहिए, बल्कि वो तो कह रहे हैं कि वह खुद सेवा करना चाहते हैं.