scorecardresearch
 

मोदी के मंत्री ने ऑफिस में लगाए पुश अप्स, कोहली-ऋतिक को दिया ये चैलेंज

राठौड़ की इस मुहिम को ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहा है और अपने वीडियो और फोटो भी डाले हैं. इससे पहले पिछले साल भी राठौड़ ने जिम में वर्जिश करते हुए अपना वीडियो ट्विटर पर डालकर युवाओं को फिटनेस के लिये प्रेरित किया था.

Advertisement
X
पुश-अप्स करते राज्यवर्धन राठौड़
पुश-अप्स करते राज्यवर्धन राठौड़

Advertisement

ओलंपिक रजत पदक विजेता रह चुके खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरुकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. वीडियो में राठौड़ अपने ऑफिस में ही काम शुरू करने से पहले पुश अप्स लगा रहे हैं.

राज्यवर्धन ने इस वीडियो के जरिए फिट रहने का संदेश दिया है. साथ ही इसके पोस्ट के साथ उन्होंने खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग कर इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. राठौड़ ने वीडियो के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और शटलर साइना नेहवाल से इस फिटनेस चैलेंज में शामिल होने की अपील की है.

मोदी को बताया अपना आदर्श

राठौड़ ने 'हम फिट तो इंडिया फिट’ हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया है. ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में वह अपने ऑफिस में ही व्यायाम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, ‘मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाये और दूसरों को प्रेरित करें.’

राठौड़ की इस मुहिम को ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहा है और अपने वीडियो और फोटो भी डाले हैं. इससे पहले पिछले साल भी राठौड़ ने जिम में वर्जिश करते हुए अपना वीडियो ट्विटर पर डालकर युवाओं को फिटनेस के लिये प्रेरित किया था.

इस साल की शुरूआत में राठौड़ ने युवाओं में खेल संस्कृति के विकास के लिये ‘खेलो इंडिया ’ मुहिम के तहत पहले स्कूली खेलों का आयोजन किया था. पिछले सप्ताह ही कैबिनेट में हुए फेरबदल में राठौड़ को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement