गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का इलाज अमेरिका में चल रहा है. कई लोगों को उनके स्वास्थ्य की चिंता सता रही है. ऐसे में शनिवार को केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने उनके बारे में जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अमेरिका में चिकित्सा अच्छी चल रही है और उम्मीद जताई कि वह जल्द लौटेंगे. पर्रिकर(62) अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित हैं और अमेरिका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रह है. उन्हें मार्च के पहले हफ्ते में भर्ती कराया गया था.
Spoke to @manoharparrikar who is responding well to treatment in the US. Hospital.Wished him speedy recovery, early return home to lead Goa
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 24, 2018
वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने ट्वीट किया, ‘'मनोहर पर्रिकर से बात की जिनका अमेरिका के अस्पताल में ठीक इलाज चल रहा है. उनके जल्द ठीक होने, जल्द वापस लौटने की कामना.'
पर्रिकर मंगलवार देर रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री 14 फरवरी को बीमार पड़े थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंबई के अस्पताल से उन्हें 22 फरवरी को छुट्टी मिली. उसी दिन पर्रिकर गोवा लौटे और विधानसभा में बजट पेश किया.
कुछ दिनों बाद पर्रिकर को फिर गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल( जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री चार दिनों तक जीएमसीएच में भर्ती रहे और फिर उन्हें पांच मार्च को लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें अमेरिका ले जाया गया.
गोवा छोड़ने से पहले उन्होंने कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया है जो उनकी अनुपस्थिति में राज्य के कामकाज के लिए निर्णय लेगी. उन्होंने इलाज के लिए जाने से पहले एक वीडियो संदेश भी दिया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.