कैबिनेट की बैठक में आज तेलंगाना मसले पर विचार हो सकता है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट नोट में हैदराबाद को तेलंगाना की राजधानी रखा गया है. इस पर कैबिनेट ने कानून मंत्रालय से भी राय मांगी गई है.
इस बीच आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र से आने वाले मंत्रियों ने एंटनी समिति से मांग की है कि वह दौरा कर राज्य बंटवारे का विरोध कर रहे लोगों का पक्ष सुनें. आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को पृथक किए जाने की दशा में सीमांध्र के लोगों की चिंताओं का समाधान करने के लिए कांग्रेस ने रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
तेलंगाना गठन का मुद्दा मेरी प्राथमिकता: PM
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि तेलंगाना गठन का मुद्दा उनकी प्राथमिकता में है और वह उसके क्रियान्वनय की स्थिति में बारे में जल्द ही जानकारी लेंगे.
अमेरिकी यात्रा से लौटते समय सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली पहुंचने पर वह गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना गठन के निर्णय के क्रियान्वनय की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
तेलंगाना मसले पर पीछे नहीं हटेंगे: दिग्विजय
कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता.
दिग्विजय का यह बयान ऐसे समय में आया था, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया था कि राज्य के विभाजन के फैसले को वापस ले लेना चाहिए.