अलग तेलंगाना राज्य के गठन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी मिल गई है. यह नया प्रदेश आंध्र प्रदेश के विभाजन से बनेगा.
गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 10 सालों के लिए हैदराबाद तेलंगाना और आंध्र की साझा राजधानी होगा.
जिस वक्त प्रधानमंत्री आवास 7, रेसकोर्स पर कैबिनेट की बैठक चल रही थी, उस वक्त तेलंगाना विरोधियों ने पीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेलंगाना का मुद्दा देश की सियासत में काफी गरमाया हुआ है. मंगलवार को भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि तेलंगाना गठन का मुद्दा उनकी प्राथमिकता में है और वह उसके क्रियान्वनय की स्थिति में बारे में जल्द ही जानकारी लेंगे.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी अलग राज्य के गठन के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया था कि राज्य के विभाजन के फैसले को वापस ले लेना चाहिए.
गठन के बाद तेलंगाना भारत का 29वां राज्य होगा.