scorecardresearch
 

अब सब्सिडी पर मिलेंगे LPG के 12 सिलेंडर, राहुल गांधी की मांग को सरकार की हरी झंडी

राहुल गांधी की मांग पर मुहर लगाते हुए केंद्र की यूपीए सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ा दी है. आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी है. नई स्कीम फरवरी 2014 से ही लागू हो जाएगी.

Advertisement
X
LPG सिलेंडर
LPG सिलेंडर

राहुल गांधी की मांग पर मुहर लगाते हुए केंद्र की यूपीए सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ा दी है. आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी है. नई स्कीम फरवरी 2014 से ही लागू हो जाएगी. यह फैसला गुरुवार को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि सरकार ने सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए सितंबर 2012 में साल भर में छह सब्सिडी वाले सिलेंडर देने का प्रस्ताव किया था. जनवरी 2013 में इसे बढ़ाकर नौ कर दिया गया. हालांकि 17 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की बैठक में राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद से ही सरकार पर ये फैसला करने का दबाव था.

सब्सिडी का कोटा खत्म होने के बाद ग्राहक को बाजार दर पर प्रति सिलेंडर 1258 रुपये खर्च करना पड़ेगा. सब्सिडी का सिलेंडर दिल्ली में 414 रुपये का पड़ता है.

Advertisement
Advertisement