2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर लोकसभा में कैग रिपोर्ट पेश हो गई. विपक्ष लगातार इस घोटाले की जेपीसी से जांच की मांग पर अड़ा है.
इससे पहले 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला एवं राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में अनियमितता की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग पर अड़े भाजपा, अन्नाद्रमुक और अन्य विपक्षी दलों तथा सपा के भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
सोमवार को भी इसी मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा, अन्नाद्रमुक, सपा, बीजद, शिवसेना, जद यू समेत विपक्षी दल टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला समेत अन्य घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. विपक्षी सदस्यों ने ‘वी वांट जेपीसी’ का नारा लगाना शुरू कर दिया.
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस सदस्य प्रश्नकाल चलने देने की मांग कर रहे थे और जगदम्बिका पाल समेत कुछ कांग्रेसी सदस्य हाथ में एक समाचार पत्र की प्रतियां लहराते हुए भूमि आवंटन मामले में भाजपा शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को हटाने की मांग करते देखे गए.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने और प्रश्नकाल चलने देने के आग्रह का कोई असर नहीं पड़ा. विपक्षी दलों ने अपनी मांग के समर्थन में शोर शराबा तेज कर दिया. शोरशराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी.{mospagebreak}
दूसरी ओर उच्च सदन में मंगलवार को भी प्रश्नकाल नहीं चल पाया. शीतकालीन सत्र में केवल पहले दिन को छोड़कर अभी तक किसी भी दिन उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं चल सका है.
सुबह बैठक शुरू होते ही विपक्षी भाजपा, अन्नाद्रमुक, शिवसेना, तेदेपा के सदस्यों के साथ साथ भाकपा और बसपा के सदस्यों ने भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की.
दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कर्नाटक में कथित भूमि घोटाले का जिक्र करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग की. इन सदस्यों ने एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक खबर की फोटो प्रतियां भी दिखाईं.
सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से ऐसा न करने के लिए कहा और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. इसी बीच, भाजपा के सदस्य जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए. सत्ता पक्ष के सदस्य भी येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग करते हुए आगे आ गए. सभापति ने सदस्यों से अपने स्थानों पर वापस जाने के लिए कहा. हंगामा थमते न देख उन्होंने बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.