scorecardresearch
 

बलात्कार के आरोपों से बरी पिंकी ने की शिकायतकर्ता को सजा देने की मांग

कोलकाता हाईकोर्ट ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक को बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया है. फैसले से राहत महसूस कर रही पिंकी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि शिकायकर्ता को उनकी इमेज खराब करने के लिए सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कोलकाता हाईकोर्ट ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक को बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया है. फैसले से राहत महसूस कर रही पिंकी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि शिकायकर्ता को उनकी इमेज खराब करने के लिए सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

पूर्वी रेलवे की कर्मचारी पिंकी ने कहा, ‘अब मैं निर्दोष साबित हो गई हूं और जानना चाहती हूं कि मुझे इस सब में फंसाने वाली महिला को क्या सजा मिलनी चाहिए.’

मध्यम दूरी की इस पूर्व धाविका पर उनकी लिव-इन पार्टनर अनामिका आचार्य ने पुरुष होने और बलात्कार करने का अरोप लगाया था, जिसके बाद पिंकी को 14 जून, 2012 को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनका लिंग निर्धारण करने के लिए मेडिकल टेस्‍ट कराने का आदेश दिया गया था.

Advertisement
Advertisement