एक कॉल सेंटर के वाई-फाई टॉवर के आज एक ऑटो पर गिर जाने से आठ साल की एक लड़की की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया.
खराब स्थिति में था टॉवर
जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि इमारत की छत पर 60 फुट की ऊंचाई वाला टॉवर खराब स्थिति में था. प्रशासन ने कंपनी आई इंरजाइजर के खिलाफ असावधानी का एक मामला दर्ज कराया है. मृतक की पहचान काजल के रूप में हुई है वहीं 12 साल का चंदू घायल हो गया.