दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर एक लड़की की हत्या कर दी गई है. पुलिस को शक है कि उस लड़की के साथ हत्या से पहले बलात्कार किया गया है. पुलिस इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
उधर लड़की के परिवार वाले इंसाफ की मांग पर अड़े हैं. वे दोषियों के पकड़े जाने तक लड़की का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 24 को भी परिवार वालों ने जाम किया है.
पुलिस ने कहा कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि अंत्यपरीक्षण के बाद ही हो सकेगी. युवती की मां ने बताया कि सेक्टर 63 स्थित एक कॉल सेंटर में सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक की शिफ्ट में काम करने के लिए वह सुबह 6:30 बजे घर से निकली थी.
पुलिस पर फिर गंभीर आरोप
मां ने बताया कि जब रात 10 बजे तक बेटी घर नहीं लौटी तब उसने तलाश शुरू की. महिला ने दावा किया कि पुलिस ने यह कहते हुए कि तुम्हारी बेटी दोस्त के साथ भाग गई होगी मामले को गंभीरता से नहीं लिया. युवती की मां को उसके साथ काम करने वालों ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे वह घर के लिए रवाना हो गई थी.
शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे युवती की मां को एक फोन आया, जिसमें उसे सूचना दी गई कि उसकी बेटी का निर्वस्त्र शव सेक्टर 63 में सड़क के किनारे पड़ा है. मां ने आरोप लगाया है कि जिसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया होगा उसी ने उसे निर्वस्त्र किया होगा.
नोएडा के एसएसपी प्रवीण कुमार ने कहा, 'तीन डॉक्टरों के पैनल से अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है. अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट सामने आने के बाद उपयुक्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.'