scorecardresearch
 

स्पेक्ट्रम बोली के कारण नहीं बढेंगी कॉल दरें : रविशंकर

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्पेक्ट्रम सेवाओं के लिए ऊंची बोलियों के कारण फोन कॉल दरें बढ़ने की अटकलों को गुरुवार को खारिज कर दिया. स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.09 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्पेक्ट्रम सेवाओं के लिए ऊंची बोलियों के कारण फोन कॉल दरें बढ़ने की अटकलों को गुरुवार को खारिज कर दिया. स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.09 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम भागीदारी व व्यापार संबंधी दिशा निर्देशों पर काम चल रहा है. इस बारे में शीघ्र ही फैसला किया जाएगा.

Advertisement

प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं बड़ा अभियान देख रहा हूं, जिसमें कहा जा रहा है कि मोबाइल कॉल दरें बढेंगी. दूरसंचार उद्योग के एक जानकार ने मेरे सामने ब्यौर पेश किया है. कंपनियों के पास स्पेक्ट्रम बीस साल रहेगा. उन्होंने आगे कहा विश्लेषण के हिसाब से दूरसंचार कंपनियों पर सालाना बोझ लगभग 5300 करोड़ रुपये या 1.3 पैसे प्रति मिनट कॉल होगा.

प्रसाद की यह टिप्पणी उन रपटों के जवाब में आई जिनमें उद्योग विशेषज्ञ के हवाले से कहा गया था कि स्पेक्ट्रम की नीलामी ऊंचे दाम में हुई है जिसे मोबाइल कॉल व अन्य सेवाओं के दाम बढेंगे. हाल ही में संपन्न स्पेक्ट्रम की बिक्री लगभग 68 प्रतिशत प्रीमियम पर 1,09,874.91 करोड़ रुपये में हुई है.

सरकार द्वारा तय आधार मूल्य के हिसाब से यह राशि 65,463.40 करोड़ रपये रहनी थी। लगभग 11 प्रतिशत स्पेक्ट्रम बिक नहीं पाया जिसमें 800 मेगाहर्टज, 1800 मेगाहर्टज व 2100 मेगाहर्टज बैंड का स्पेक्ट्रम शामिल है.

Advertisement

गौरतलब है कि यह बोली 19 दिन चली और इससे 1,09,874.91 करोड़ रुपये मिले. सरकार को दस दिन में 28,872.7 करोड़ रुपये में मिलेंगे लेकिन प्रसाद चाहते हैं कि दूरसंचार कंपनियां शुरुआती राशि छह दिन में ही चुका दे ताकि उसे 2014-15 के बजटीय लक्ष्यों को पाने में मदद मिले. कल संपन्न बोली में आइडिया सेल्यूलर ने 900 मेगाहर्टज, 1800 मेगाहर्टज व 2100 मेगाहर्टज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए सबसे अधिक 30,306.98 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई. एयरटेल ने इन्हीं बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए कुल 29,130.20 करोड़ रुपये जबकि वोडाफोन ने 29,959.74 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई.

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस जियो ने 800 मेगाहर्टज व 1800 मेगाहर्टज बैंड में मोबाइल टेलीफोनी व डेटा सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम हेतु कुल 10,077.53 करोड़ रुपये और अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी इन्हीं बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए 4,299.13 करोड़ रुपये की बोलियां लगाइ है.

इस नीलामी में भाग लेने वाली आठ कंपनियों में से केवल टेलीनोर ही है जिसने कोई स्पेक्ट्रम नहीं जीता. टाटा टेलीसर्विसेज ने विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए 7851.33 करोड़ रुपये जबकि एयरसेल ने 2250 करोड़ रपये की बोली लगाई है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement