scorecardresearch
 

ब्रिटेन में सरकार बनाने के कगार पर कैमरुन

ब्रिटेन में घोषित चुनाव परिणामों में किंगमेकर बनकर उभरे लिबरल डेमोक्रेट को साथ लेकर कंजरवेटिव नेता डेविड केमरुन ने देश में गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन में घोषित चुनाव परिणामों में किंगमेकर बनकर उभरे लिबरल डेमोक्रेट को साथ लेकर कंजरवेटिव नेता डेविड केमरुन ने देश में गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिये जबकि लेबर प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने भी एक और कार्यकाल के लिए हौसला पस्त नहीं किया है.

छह मई को संपन्न संसदीय चुनावों में कंजरवेटिव पार्टी के 43 वर्षीय नेता केमरुन ने अधिकतर सीटें जीत ली है लेकिन बहुमत से वह काफी दूर हैं.

306 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी का सम्मान पाने वाले केमरुन लिबरल डेमोक्रेट नेता निक क्लेग का समर्थन हासिल करने के लिए अपना पासा फेंक दिया. लिबरल डेमोक्रेट को चुनावों में 57 सीटें प्राप्त हुई. वहीं कंजरवेटिवों को कुल पड़े मतों का 36 फीसदी प्राप्त हुआ है.

कंजरवेटिव नीत सरकार बनाने के लिए कंजरवेटिव और लिबरल डेमोक्रेटों के बीच गहन विचार विमर्श चल रहा है और केमरुन और क्लेग बातचीत शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement

क्लेग ने कहा था कि आदर्श स्थिति यह है कि उनका दल देश के सबसे बड़े दल का समर्थन करेगा . इस बयान से उत्साहित केमरून ने समर्थन के बदले नीतियों पर बड़ी, खुली और व्यापक पेशकश लिबरल डेमोक्रेट को कर दी.


ब्रिटेन में हुए आम चुनावों में 650 सीटों में से 649 घोषित सीटों की स्थिति निम्न है:
कंजरवेटिव
306 (97 सीटों का लाभ)
लेबर 258 (91 सीटों का नुकसान)
लिबरल डेमोक्रेट्स 57  (पांच सीटों का नुकसान)
एसएनपी 06
प्लायड साइमरू 03
अन्य 19

Advertisement
Advertisement