scorecardresearch
 

पितृत्व अवकाश लेने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे कैमरन

इसी हफ्ते एक बच्ची के पिता बने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ‘पितृत्व अवकाश’ पर जाने को तैयार हैं. यह सुविधा पाने वाले वह पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement
X

Advertisement

इसी हफ्ते एक बच्ची के पिता बने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ‘पितृत्व अवकाश’ पर जाने को तैयार हैं. यह सुविधा पाने वाले वह पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे.

कैमरन की पत्नी सामंथा ने इस हफ्ते अपनी चौथी संतान फ्लोरेंस रोज एंडेलियन को जन्म दिया था और प्रधानमंत्री बेहद खुश हैं. प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए नयी संतान के पिता बनने वाले कैमरन दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले टोनी ब्लेयर को यह गौरव प्राप्त हुआ था.

ब्लेयर सरकार के कार्यकाल में साल 2003 में बनाए गए कानून के अनुसार नए पिता कार्य से दो हफ्ते का अवकाश ले सकते हैं.

उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने एक रेडियो स्टेशन से कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर किसी भी युवा पिता की तरह कुछ समय के लिए पितृत्व अवकाश लेना चाहते हैं. मैं उनकी जिम्मेदारी निभाउंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी बच्ची के जन्म के कुछ ही समय बाद उनसे बातचीत की थी. वह किस तारीख को पदभार संभाल रहे हैं इस बारे में हमने अब तक बातचीत नहीं की है.’

Advertisement
Advertisement