scorecardresearch
 

कैमरन की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को दूरदर्शी बताते हुए प्रवासी भारतीय उद्योगपति एस पी हिंदुजा ने उम्मीद जतायी है कि दोनों नेताओं की मुलाकात से द्विपक्षीय सहयोग मजबूत होगा.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को दूरदर्शी बताते हुए प्रवासी भारतीय उद्योगपति एस पी हिंदुजा ने उम्मीद जतायी है कि दोनों नेताओं की मुलाकात से द्विपक्षीय सहयोग मजबूत होगा. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश बढने के साथ साथ प्रतिभा और दक्षता के क्षेत्र में आदान-प्रदान भी बढेगा.

हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा ने बयान में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डेविड कैमरन और मनमोहन सिंह दोनों दूरदर्शी प्रधानमंत्री हैं, वह दोनों देशों के बीच विशेष पहचान रखने वाली समान भागीदारी बनाने में सक्षम हैं. इससे न केवल व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दोनों देशों के बीच प्रतिभा तथा दक्षता एवं प्रौद्योगिकी का हस्तांरण हो सकेगा.’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि कैमरन की दो दिवसीय भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच आने वाले दिनों में सहयोग और मजबूत होगा. कैमरन दो दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचने वाले हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी.

Advertisement
Advertisement