पश्चिमी मिदनापुर के कडासोल में माओवादियों के कब्जे से एक नए इलाके को मुक्त कराने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने मोहुलतोल गांव की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है जो माओवादियों के गढ़ रामगढ़ के रास्ते में पड़ता है.
संवेदनशील चरण में पहुंचा अभियान
पुलिस उप महानिरीक्षक एस एन गुप्ता ने बताया कि अभियान संवेदनशील चरण में पहुंच चुका है तथा माओवादियों और पीपुल्स कमेटी एगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटीज की ओर से प्रतिरोध की आशंका है. उन्होंने कहा आपरेशन के आज गंभीर शक्ल अख्तियार करने की संभावना है.
लालगढ़ पर सुरक्षाबलों का कब्जा
कल सुरक्षा बलों ने 45 मिनट की मुठभेड़ के बाद कडासोल को अपने कब्जे में ले लिया था. अब अभियान के दूसरे चरण में सुरक्षा बल उत्तर से लालगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं और उनका लक्ष्य माओवादियों का गढ़ रामगढ़ है. सुरक्षा बलों ने 20 जून को लालगढ़ पुलिस थाने को माओवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया था.