scorecardresearch
 

देश हित में फिर राष्‍ट्रपति बन सकता हूं: मुशर्रफ

मुशर्रफ ने एक बार फिर ये जता दिया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वो एकबार फिर देश हित में राष्ट्रपति बन सकते हैं.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ का मानना है कि पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवादी देश मानने लगी है और अगर हालात जल्द ही ठीक नहीं हुआ तो उनका मुल्क अलग थलग पड़ जाएगा.

हांलाकि मुशर्फ ने राजनीति से जुड़ने से साफ साफ मना कर दिया. वो देशा के हालात को सुधारना तो चाहते हैं लेकिन राजनीति से जुड़ कर कतई नहीं. हांलाकि मुशर्रफ ने एक बार फिर ये जता दिया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वो एकबार फिर देश हित में राष्ट्रपति बन सकते हैं.

इस मौके पर उन्होंन ये भी जता दिया कि अब के हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच भरोसे में कमी आई है. इससे बेहतर हालात तब थे जब वो राष्ट्रपति थे इंडिया टुडे कॉनक्लेव से वापस पाकिस्तान पहुंचने के बाद पहली बार मुशर्रफ मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कॉनक्लेव की जम कर तारीफ की और कहा कि ऐसे आयोजनों से दोनो देशों के रिश्ते सुधर सकते हैं.

मुशर्रफ ने कहा कि जब मैं पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रपति था उस दौरान दोनों देशों के बीच बातचीत में काफी प्रगति हुई लेकिन अब हालात कुछ ज्‍यादा ही खराब है. मुशर्रफ ने कहा कि कॉनक्‍लेव में काफी खुलकर बात हुई और हमारी बातों को भी वे लोग काफी गंभीरता से सुन रहे थे. मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्‍तान में भी इस प्रकार का कॉनक्‍लेव होना चाहिए जहां भारत के लोगों को बुलाया जा सके. इस प्रकार के कॉनक्‍लेव से काफी गलतफहमियां दूर हो जाती है.

Advertisement
Advertisement