PM नरेंद्र मोदी ने आजादी की सालगिरह पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि आज 15 महीने बाद केंद्र की NDA सरकार पर 1 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.
लालकिले की प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने अपने सियासी विरोधियों पर तंज किया, 'जो खुद बीमार है, वह भी दूसरों को सेहतमंद बनने की सलाह दे देता है. देश में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत बातें होती थीं. जो इसमें लिप्त हैं, वो भी सलाह दे रहे हैं.'
Bimaar vyakti bhi svasth logon ko svaasth ki salah deta hai, ye bhrashtachaar ke mudde pe bhi hota hai-PM Modi
— ANI (@ANI_news) August 15, 2015
15 mahine ho gaye hain, aapne jo sarkaar bithaayi hai Dilli mein uspe ek paise ka bhrastachaar ka aarop nahi hai-PM Modi
— ANI (@ANI_news) August 15, 2015
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यह देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है.' उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश में दीमक की तरह लगा हुआ है. यह बाहर से दिखता कम है, लेकिन नुकसान कई गुना ज्यादा कर देता है.
2जी और कोयला घोटाले का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा कि CAG की रिपोर्ट के मुताबिक गलत नीतियों से वजह से देश को अरबों रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने खुली नीलामी के जरिए कोयला और स्पेक्ट्रम बांटे, जिससे देश को फायदा पहुंचा.'