scorecardresearch
 

15 महीने बाद हमारी सरकार पर 1 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं: PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने आजादी की सालगिरह पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि आज 15 महीने बाद केंद्र की NDA सरकार पर 1 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

Advertisement
X
लालकिले की प्राचीर से देश को संबोध‍ित करते PM मोदी
लालकिले की प्राचीर से देश को संबोध‍ित करते PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने आजादी की सालगिरह पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि आज 15 महीने बाद केंद्र की NDA सरकार पर 1 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

Advertisement

लालकिले की प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने अपने सियासी विरोध‍ियों पर तंज किया, 'जो खुद बीमार है, वह भी दूसरों को सेहतमंद बनने की सलाह दे देता है. देश में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत बातें होती थीं. जो इसमें लिप्त हैं, वो भी सलाह दे रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यह देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है.' उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश में दीमक की तरह लगा हुआ है. यह बाहर से दिखता कम है, लेकिन नुकसान कई गुना ज्यादा कर देता है.

2जी और कोयला घोटाले का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा कि CAG की रिपोर्ट के मुताबिक गलत नीतियों से वजह से देश को अरबों रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने खुली नीलामी के जरिए कोयला और स्पेक्ट्रम बांटे, जिससे देश को फायदा पहुंचा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement