इशरत जहां का आतंकवादियों से कथित रूप से कनेक्शन होने को लेकर मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषी डेविड हेडली ने जो कुछ भी कहा है उसे भारतीय सरकार सार्वजनिक नहीं कर सकती है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका से अनुबंध होने के चलते ऐसी कोई भी जानकारी डिसक्लोज नहीं की जा सकती है. यह जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दी.
जब पूछा गया कि क्या NIA ने गृह मंत्रालय को बताया है कि हेडली ने अपने बयान में इशरत जहां का नाम नहीं लिया था. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'NIA की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.' इशरत जहां को 2004 में कथित तौर से फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया था.
शिंदे ने कहा, ' हेडली ने जो कुछ भी कहा वो FBI के सामने कहा. FBI और NIA के बीच ऐसा अनुबंध है कि वो इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं.' ऐसी खबरें आई हैं कि 2011 में अमेरिका में हेडली से जब NIA ने पूछताछ की थी तो उसने पाकिस्तान में बेस्ड एक आतंकी ग्रुप से इशरत जहां के कनेक्शन होने की बात कही थी.