scorecardresearch
 

क्या मोदी-केजरीवाल की राह चल राहुल करेंगे उलट-फेर?

नरेंद्र मोदी और केजरीवाल दोनों जिन सवालों और स्थितियों से गुजर चुके हैं, आज उन्हीं हालातों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजर रहे हैं. क्या इससे पार पाकर राहुल कांग्रेस की बागडोर संभालेंगे?

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों जिन सवालों और स्थितियों से गुजर चुके हैं, आज उन्हीं हालातों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजर रहे हैं. क्या इससे पार पाकर राहुल कांग्रेस की बागडोर संभालेंगे?

Advertisement

सवाल नेतृत्व का
मोदी: बीजेपी के वरिष्ठ और पहली पंक्ति के नेताओं से तमाम विवाद और असहमतियों के बाद भी नरेंद्र मोदी ने बाजी जीती. कई वरिष्ठ नेताओं के न चाहते हुए चुनावों से पहले मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.

केजरीवाल: दिल्ली विधानसभा चुनावों से ऐन पहले AAP के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बावजूद केजरीवाल ने धमाकेदार जीत दर्ज की.

राहुल: फिलहाल की स्थिति में पार्टी के अंदर राहुल विरोधी स्वर उठ रहे हैं. देखना है कि वो कब तक इससे पार पाते हैं.

सीनियर नेताओं की छुट्टी
मोदी: वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मोदी ने मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया.

केजरीवाल: आम आदमी पार्टी की पीएसी से योगेंद्र यादव और शांति भूषण को निकाल दिया गया.

Advertisement

राहुल: टीम राहुल गांधी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विरोधी स्वर का सामना करना पड़ रहा है. उनको कड़ाई के साथ इस स्थिति से पार पाना होगा.

तानाशाही की जरूरत
मोदी: उन पर आरोप लगते रहे हैं कि वह तानाशाह की तरह पार्टी में व्यवहार करते हैं.

केजरीवाल: AAP के दूसरे नेताओं ने आरोप लगाया कि केजरीवाल आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं.

राहुल: पार्टी में उठते विरोधी स्वर को दबाकर उन्हें सीधे तौर पर नेतृत्व की कमान संभालनी होगी.

कुशल वक्ता बनने की जरूरत
मोदी: कुशल वक्ता के तौर पर मोदी ने अपने दम पर बीजेपी को कई चुनावी दौर में जीत दिलवाई.

केजरीवाल: आम आदमी से जुड़ते हुए केजरीवाल उनके मन की बात करते हैं. इसके जरिए उन्होंने दिल्ली वालों के दिल में जगह बनाई.

राहुल: चेहरे की बजाए उनको संवाद के जरिए लोगों से जुड़ना होगा. उनकी परेशानियों को नजदीक से समझना होगा.

दाएं हाथ की जरूरत
मोदी: सरकार में पकड़ के साथ, पार्टी की कमान संभालने के लिए उन्होंने अम‌ित शाह पर जिम्मेदारी सौंपी है. शाह दाएं हाथ की तरह हरदम मोदी के साथ रहते हैं.

केजरीवाल: जब वह बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मनीष सिसौदिया उनके रोज के सारे जरूरी काम संभालते हैं.

राहुल: उनके पास बेशक बड़ी टीम हो लेकिन उन्हें एक विश्वस्त और अनुभवी सहयोगी की जरूरत है. जो उनके साथ मजबूती से खड़ा हो.

Advertisement

निशानों को सावधानी से चुनें
मोदी: सत्ता में आने के बाद मोदी अपने निशानों को बेहद सावधानी से चुन रहे हैं. जब मौका आता है, तभी वो सामने आकर बयान देते हैं.

केजरीवाल: दिल्ली जीतने के बाद अपना ध्यान कहीं और लगाने की बजाए वो जनता से किए हुए वादे पूरे कर रहे हैं.

राहुल: समय की नजाकत को देखते हुए उन्हें सावधानी से मुद्दों को उठाना होगा जिससे खुद उनकी किरकिरी न हो.

बड़ा सवाल
नेतृत्व का सवाल हर पार्टी में होता है लेकिन जिस लिहाज से कांग्रेस कई सालों से नेतृत्व के सवाल से गुजर रही है वो वाकई खुद राहुल गांधी के लिए चिंताजनक है.

सौजन्यः न्यूजफ्लिक्स से

Advertisement
Advertisement