भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने महिला सशक्तिकरण पर कहा कि हमारे पास (कनाडा) सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं और विचारों को साझा करने का अवसर है. कनाडा अपनी पहल के माध्यम से जागरूकता और प्रदर्शन बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. कनाडा की यह पहल दुनिया के लिए उदाहरण है.
जल संकट पर नादिर पटेल ने कहा कि जल संकट एक ऐसी समस्या है, जिससे निपटने के लिए कनाडा के पास टेक्नोलॉजी के बहुत सारे विशेषज्ञ हैं. भारत में पानी को साफ करने के लिए कनाडा की कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. इसके अलावा भारत में शहरों के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए हम कनाडा इंजीनियरिंग डिजाइन फर्म पर भी काम कर रहे हैं. यह स्मार्ट सिटी, शहरों के विकास में अहम भूमिका निभाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत पर कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कहा कि यह एक प्रभावशाली लोकतांत्रिक प्रयास था. 600 मिलियन से ज्यादा मतदाताओं ने इस चुनाव में वोट डाला. इसमें सबसे अहम प्रधानमंत्री मोदी की जीत थी, जो विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरे थे.
कनाडा में अक्सर खालिस्तान का मुद्दा उठता है और कनाडा की सरकार पर खालिस्तान का समर्थन करने के भी आरोप लगते रहे हैं, लेकिन कनाडा ने कभी भी खालिस्तान का खुलकर समर्थन नहीं किया. इस पर कनाडा का पक्ष रखते हुए नादिर पटेल ने कहा कि भारत और कनाडा एक मुद्दे पर कई बार आमने-सामने होते हैं. यह बहुत अहम मुद्दा भी है. हम कई बार इस पर अपना पक्ष साफ कर चुके हैं. हमारे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सीधे अक्षरों में कहा था कि कनाडा संघीय भारत का समर्थन करता है, इस पर हमारे दो मत नहीं है. इसके अलावा हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी खालिस्तान के खिलाफ काम कर रही हैं.