scorecardresearch
 

जल्‍द ही होगा कनाडा-भारत परमाणु करार

कनाडा भारत को असैन्य प्रयोग के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी और यूरेनियम बेचने को लेकर जल्द ही एक करार पर हस्ताक्षर करेगा.

Advertisement
X

कनाडा भारत को असैन्य प्रयोग के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी और यूरेनियम बेचने को लेकर जल्द ही एक करार पर हस्ताक्षर करेगा.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री स्टाकवेल डे ने कहा हम भारत की परमाणु ऊर्जा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उसे मदद के लिये असैन्य परमाणु समझौते के काफी करीब हैं. उन्होंने कहा अब कुछ बातें ही शेष हैं. डे ने कहा मैं इस मामले पर एक घंटा या एक दिन भी जाया नहीं करना चाहता लेकिन यह एक जटिल समझैता है. कुछ मुद्दो पर बातचीत होनी बाकी है.

डे ने कहा कि तीन दशकों में पहली बार यह समझैता कनाडाई परमाणु निर्यातकों के लिए भारत के आकर्षक बाजार का द्वार खोलेगा. कनाडा में भारत के उच्चायुक्त शशिशेखर एम गवई ने मंगलवार को कहा कि भारत और कनाडा के अधिकारियों के बीच परमाणु करार के मसौदे का आदान प्रदान हो चुका है. जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर होंगे.

गवई ने बताया कि कनाडाई विशेषज्ञों का एक दल परमाणु व्यापार के तौर तरीकों पर भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के साथ बातचीत के लिए पिछले सप्ताह मुंबई में था.

Advertisement
Advertisement