scorecardresearch
 

मोदी-ट्रूडो मीटिंग से पहले बैकफुट पर कनाडा, खालिस्तानी आतंकी डिनर का न्योता रद्द

यह जानकारी सामने आने से भारतीय खुफिया तंत्र में हड़कंप मच गया है कि खालिस्तान आंदोलन का एक आतंकी जसपाल अटवाल भारत में पीएम जस्ट‍िन के परिवार के साथ देखा गया है.

Advertisement
X
कनाडा में एक कार्यक्रम में पीएम जस्ट‍िन के साथ सबसे दाएं आतंकी जसपाल (फाइल फोटो: ट्‍िवटर @CandiceMalcolm)
कनाडा में एक कार्यक्रम में पीएम जस्ट‍िन के साथ सबसे दाएं आतंकी जसपाल (फाइल फोटो: ट्‍िवटर @CandiceMalcolm)

Advertisement

कनाडा के पीएम जस्ट‍िन ट्रूडो एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए हैं. कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की गतिविधियों की अनदेखी पर भारत में उनके कथित ठंडे स्वागत को लेकर मीडिया में खूब खबरें आईं. लेकिन इस बीच यह जानकारी सामने आने से भारतीय खुफिया तंत्र में हड़कंप मच गया है कि खालिस्तान आंदोलन का एक आतंकी जसपाल अटवाल भारत में पीएम जस्ट‍िन के परिवार के साथ देखा गया है और उसे कनाडा के पीएम को दिए जाने वाले डिनर में भी आमंत्रित किया गया था.

इस बीच विवाद को देखते हुए कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने बुधवार रात होने वाले डिनर के लिए आतंकी का न्योता कैंसिल कर दिया है. पटेल कनाडा के पीएम और उनके प्रतिनिधियों के लिए डिनर की मेजबानी कर रहे हैं.

कनाडा PMO की सफाई, आतंकी नहीं है डेलिगेशन का हिस्सा

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में सफाई दी है. कनाडा पीएम ऑफिस ने अपने बयान में कहा है, 'इस व्यक्ति को किसी भी आयोजन में आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था. उसके आमंत्रण को रद्द कर दिया गया है. हम जांच कर रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह व्यक्ति पीएम के भारत दौरे पर गए आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है, न ही उसे प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से आमंत्रित किया गया है. जैसा कि अक्सर अंतरराष्ट्रीय दौरों में होता है, कई बार लोग अपने खर्चे पर पहूंच जाते हैं.'

इस मामले में कनाडा की सरकार बैकफुट पर आ गई है. खालिस्तानी आतंकी जसपाल को डिनर के न्योते पर कनाडा के मंत्री कर्स्टी डनकन ने कहा, 'इस व्यक्ति को निश्चित रूप से आमंत्रित नहीं करना चाहिए था. आमंत्रण रद्द कर दिया गया है. हम जांच कर रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. '

विवाद पर कनाडा उच्चायुक्त ने अपने बयान में कहा, 'हाई कमीशन ने श्री अटलवाल के आमंत्रण काे निरस्त कर दिया है. हम पीएम की सुरक्षा से जुड़े मसलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते'

इस बारे में कनाडा की मीडिया में भी खबरें आई हैं. जसपाल अटवाल प्रतिबंधि‍त संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़ा और मर्डर के प्रयास के लिए दोषी माना गया खालिस्तानी आतंकी है. उसने मुंबई में 20 फरवरी को एक कार्यक्रम में कनाडा पीएम की पत्नी सोफी ट्रूडो के साथ फोटो खिंचवाई. जसपाल के साथ कनाडा के बुनियादी ढांचा और समुदाय मंत्री अमरजीत सोही ने 20 फरवरी को मुंबई में फोटो खिंचवाई. यही नहीं, सोशल मीडिया में पीएम जस्ट‍िन के साथ भी उसकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

Advertisement
उसे कनाडा के पीएम को दिए जाने वाले डिनर में भी आमंत्रित किया गया था, हालांकि इसका खुलासा होने और हंगामा होने पर यह आमंत्रण रद्द कर दिया गया.

जसपाल अटवाल ने 1986 में कनाडा के वैंकुवर में पंजाब के उदार सिख नेता मल्कियत सिंह सिंधू पर गोलीबारी की थी. इसके बाद जसपाल को कोर्ट द्वारा हत्या करने के प्रयास का दोषी माना गया.

कनाडा के टोरंटो सन अखबार ने इस बारे में लिखा है, 'एक भारतीय कैबिनेट मंत्री की हत्या के प्रयास में दोषी साबित बदमाश को जस्ट‍िन ट्रूडो के भारत दौरे के समय दिए जा रहे राजकीय डिनर में आमंत्रित किया गया है. वह एक आतंकी संगठन इंटरनेशनल यूथ फेडरेशन का सदस्य था, जिसे कनाडा में प्रतिबंधित किया गया है.'

Advertisement
Advertisement