scorecardresearch
 

कनाडा: स्‍वाइन फ्लू के टीके से हुआ एलर्जी संक्रमण

कनाडा में स्वाइन फ्लू के टीकाकरण से छह लोगों में दुष्प्रभाव के रूप में एलर्जी के लक्षण देखे गए. स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा है कि एलर्जी से प्रभावित सभी लोग फिलहाल बेहतर महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
X

कनाडा में स्वाइन फ्लू के टीकाकरण से छह लोगों में दुष्प्रभाव के रूप में एलर्जी के लक्षण देखे गए. स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा है कि एलर्जी से प्रभावित सभी लोग फिलहाल बेहतर महसूस कर रहे हैं.

कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता कैरोलीन ग्रोंडिन ने बताया कि ग्लैक्सोस्मिथकेलाइन दवा कंपनी द्वारा निर्मित एप्रीपैनरिक्स के एक लाख 72 हजार टीकों का दो नवंबर से वितरण शुरू किया गया था. एलर्जी के सभी मामले इसी खेप के टीकों से संबंधित हैं.

कैरोलीन ने मंगलवार को बताया कि इन टीकों को छह प्रांतों, ब्रिटिश कोलंबिया, अलबर्टा, सासकैचवान, मानीटोबा, ओंटारियो और प्रिंस एडवर्ड आइजलैंड में वितरित करने पर रोक लगा दी गई है. कैरोलीन यह नहीं बता सकीं कि टीके के वितरण पर रोक लगाने से पहले कितने टीके प्रयोग में लाए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement