scorecardresearch
 

कनाडा का आईबी कर्मी को वीजा देने से इनकार, सरकार की सख्ती ने झुकाया

नई दिल्‍ली स्थित कनाडा उच्चायोग ने गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी को वीजा देने से इनकार कर दिया लेकिन भारत सरकार के कड़े रुख के बाद अधिकारी को वीजा दे दिया गया.

Advertisement
X

नई दिल्‍ली स्थित कनाडा उच्चायोग ने गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी को वीजा देने से इनकार कर दिया लेकिन भारत सरकार के कड़े रुख के बाद अधिकारी को वीजा दे दिया गया.

Advertisement

कनाडा उच्चायोग को सरकार ने चेतावनी दी कि यदि यह सब बंद नहीं हुआ तो भारत से अफगानिस्तान जाने की इच्छा रखने वाले कनाडाई नागरिकों को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

यह घटना ऐसे समय हुई है जब इससे पहले कनाडाई मिशन ने सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक सेवानिवृत्त कर्मी को भी वीजा देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उसका संबंध ‘कुख्यात रूप से हिंसक’ बल के साथ है जो ‘सुनियोजित हमले’ और संदिग्ध अपराधियों की ‘प्रताड़ना’ में शामिल है.

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार हालिया घटना गुप्तचर ब्यूरो के एक उपनिदेशक से संबंधित है जिन्हें जून के आखिर में जी-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा से पहले कनाडा जाना था. सूत्रों ने बताया कि ऐसी खबर है कि अधिकारी को इस आधार पर वीजा देने से इनकार कर दिया गया कि वह एक खुफिया एजेंसी से जुड़े हैं और इसकी जगह एक आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया. इससे खफा गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा और मुद्दे पर चिंता जताई.

Advertisement
Advertisement