क्लोज सर्किट टेलीविजन लगाने वाली कनाडा की कंपनी मार्च नेटवर्क्स दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के सिलसिले में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) से बातचीत कर रही हैं.
कंपनी के अध्यक्ष पीटर स्ट्रोम ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर डीएमआरसी और डीटीसी से हमारी बातचीत काफी आगे पहुंच गई है.
हाल के दिनों में राजधानी में हुए बम विस्फोटों के मद्देनजर डीएमआरसी और डीटीसी की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.