scorecardresearch
 

रजनीकांत के कैंसर पीड़ित फैन की 'लिंगा' देखते हुए मौत

सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन कोयंबटूर में एक दुखद मामला सामने आया है. रजनी के कैंसर पीड़ित 58 साल के एक फैन की फिल्म 'लिंगा' देखते हुए थियेटर में ही मौत हो गई.

Advertisement
X

सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन कोयंबटूर में एक दुखद मामला सामने आया है. रजनी के कैंसर पीड़ित 58 साल के एक फैन की फिल्म 'लिंगा' देखते हुए थियेटर में ही मौत हो गई.

Advertisement

पेशे से व्यापारी सी राजेंद्रन कोयंबटूर के ग्रामीण इलाके में रहते थे. उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी. लेकिन 'लिंगा' के रिलीज होने के बाद से ही राजेंद्रन ने अपने परिवार से कहा था कि वह यह फिल्म देखना चाहता है. राजेंद्रन ने अबतक रजनीकांत की सारी फिल्में देखी हैं. परिवार ने उनकी सेहत को देखते हुए इसके लिए मना कर दिया.

लेकिन गुरुवार की रात उसने परिवारवालों से छुपकर कोयंबटूर के लिए बस ले ली. इसी रात के 9.45 के शो में उसने फिल्म देखी. रात 1.25 बजे जब थियेटर में शो खत्म होने के बाद सफाई हो रही थी तो थियेटर स्टाफ ने एक शख्स को अपनी सीट पर बैठा देखा. उन्होंने सोचा कि कोई थियेटर में ही सो गया है. उन्होंने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन राजेंद्रन नहीं उठा. इसके बाद उन्होंने रेस कोर्स थाने में पुलिस को इस बात की जानकारी दी. थियेटर के मैनेजर के मुताबिक राजेंद्रन इंटरवल के दौरान कोल्डड्रिंक और पॉपकॉर्न खा रहा था और काफी खुश नजर आ रहा था.

Advertisement

रेस कोर्स पुलिस जब थियेटर पहुंची राजेंद्रन की मौत हो चुकी थी. उसका शव कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. करनन के मुताबिक राजेंद्रन के पास अपने बेटे की एक तस्वीर और मोबाइल नंबर था जिसकी वजह से उसकी पहचान की जा सकी. परिवार ने इस बात की तस्दीक की कि राजेंद्रन सुपरस्टार रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन था. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद राजेंद्रन का शव उनके परिवार के हवाले कर दिया.

Advertisement
Advertisement