निर्वाचन आयोग ने रियायती एलपीजी सिलेंडरों की संख्या साल में छह से बढ़ाकर नौ करने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार को मंजूरी दे दी.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने दिसंबर में ही इसकी घोषणा की थी, लेकिन तब गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इस पर आपत्ति जताई थी. सरकार से सब्सिडी वाले सिलेंडर को बढ़ाकर 12 किए जाने की मांग की जा रही थी.
केंद्र सरकार ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इसकी इजाजात मांगी थी कि सिलेंडरों का कोटा वो बढ़ाती है और अप्रैल 2013 से इसे लागू करती है तो ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं माना जाएगा. मेघायल, त्रिपुरा और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्र सरकार ने ये बातें निर्वाचन आयोग के समक्ष रखीं थी.
चुनाव आयोग ने कहा कि ये सरकार की पहले से चलने वाली योजना है, इससे चुनाव आचार संहिता की कोई अवहेलना नहीं होती है. ये मतदाताओं को लुभाने वाली घोषणा नहीं है. अप्रैल, 2013 से उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलने लगेगा..
LPG सिलेंडरों के दाम
सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम
दिल्लीः 410 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाताः 412 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबईः 435 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नईः 398 रुपये प्रति सिलेंडर
बिला सब्सिडी वाले सिलेंडर
दिल्लीः 895 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाताः 925 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबईः 906 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नईः 890 रुपये प्रति सिलेंडर