scorecardresearch
 

केपटाउन टेस्‍ट: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दारोमदार

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत से मिले दो करारे झटकों से कुछ देर के लिये दहशत में आये दक्षिण अफ्रीका ने कैलिस की संयतभरी पारी से भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन टास जीतने का खास फायदा नहीं उठाने दिया.

Advertisement
X

Advertisement

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत से मिले दो करारे झटकों से कुछ देर के लिये दहशत में आये दक्षिण अफ्रीका ने कैलिस की संयतभरी पारी से भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन टास जीतने का खास फायदा नहीं उठाने दिया.

श्रीसंत ने हाशिम अमला (59) और एबी डिविलियर्स (26) की खतरनाक इरादों को मूर्तरूप नहीं लेने दिया लेकिन अनुभवी कैलिस ने एक छोर संभाले रखा. वह अब भी 81 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 232 रन बनाये हैं. कैलिस के साथ दूसरे छोर पर एशवेल प्रिंस 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की तरफ से श्रीसंत ने 70 रन देकर दो जबकि जहीर खान और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया है.

Advertisement

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सिक्के ने लंबे समय बाद साथ दिया और वह नये साल में टास जीतने में सफल रहे. इससे पहले पिछले 14 मैच में केवल एक बार टास जीतने वाले धोनी ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया क्योंकि आसमान बादलों से घिरा था और वह चाहते थे कि उनके गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठायें.{mospagebreak}

पहले सत्र में केवल नौ ओवर का खेल हो पाया जिससे गेंदबाज टास का खास फायदा नहीं उठा पाये. दूसरे सत्र में भी बारिश से व्यवधान डाला और इस तरह से पहले दो सत्र में 37 ओवर का खेल ही हुआ. शाम को धूप खिली होने के कारण तीसरे सत्र में 37 ओवर करके इसकी भरपायी की गयी लेकिन तब तक पिच से नमी गायब हो गयी थी और बल्लेबाजी करने में सुबह की तरह मुश्किल नहीं आ रही थी.

इशांत शर्मा ने दूसरे सत्र में एल्विरो पीटरसन (21) को आउट किया जिन्होंने तेजी से उठती गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में विकेटकीपर धोनी को आसान कैच थमाया.

डरबन टेस्ट में असफल रहने वाले अमला अमला हालांकि खतरनाक मूड में दिख रहे थे. उन्होंने जहीर, इशांत और श्रीसंत तीनों तेज गेंदबाजों को सहजता से खेला तथा कैलिस के साथ तीसरे विकेट के लिये केवल 15 ओवर में 72 रन की साझेदारी की . इसमें अधिकतर रन अमला के बल्ले से निकले थे.

Advertisement

बारिश के दूसरे व्यवधान के समय दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 61 रन बनाये थे. इसके बाद अमला ने जहीर के पहले ओवर में ही लगातार तीन चौके जमाये. इस सीनियर तेज गेंदबाज ने अमला को हाफ वाली पर गेंदें की जिनको दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अच्छा सबक सिखाया.

श्रीसंत ने जब आउटस्विंगर की तो अमला ने उसे कवर क्षेत्र में ड्राइव किया. इसी गेंदबाज की शार्ट पिच गेंद को उन्होंने फाइन लेग पर छह रन के लिये भेजकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया. {mospagebreak}

नये बल्लेबाज डिविलियर्स ने भी सहजता के साथ बल्लेबाजी की और किसी गेंदबाज को खुद को अधिक हावी नहीं होने दिया. जब उनके और कैलिस के बीच की साझेदारी खतरनाक बनती जा रही थी तब श्रीसंत ने खूबसूरत आउटस्विंगर पर डिविलियर्स के रूप में भारतीयों को महत्वपूर्ण सफलता दिलायी.

डिविलियर्स इस फुललेंग्थ गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन अंतिम क्षणों में स्विंग के कारण गच्चा खा गये और धोनी को कैच दे बैठे. उन्होंने 72 गेंद का सामना किया तथा तीन चौके लगाये. उन्होंने कैलिस के साथ चौथे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की.

कैलिस ने इसके तुरंत बाद हरभजन की गेंद पर एक रन लेकर अपना 55वां अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस पारी में केवल एक बार ही कैलिस खतरे में दिखे जबकि गौतम गंभीर के सीधे थ्रो पर वह रन आउट होने से बाल-बाल बचे. उन्हें दूसरे छोर पर प्रिंस के रूप में अच्छा साथी मिला जिन्होंने हरभजन को निशाने पर रखा और उनके एक ओवर में दो चौके जड़कर अपने इरादे जतलाये. कैलिस ने अब तक 169 गेंद का सामना करके छह चौके लगाये हैं.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, एस. श्रीसंथ, महेंद्र सिंह धौनी, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

द.अफ्रीका: ग्रिम स्मिथ, मार्क बाउचर, एबी डीविलियर्स, जैक्स कालिस, एशवेल प्रिंस, हाशिम अमला, डेल स्टेन, पॉल हैरिस, मोर्ने मोर्केल, लोनवाबो सोतसोबे, एल्वीरो पीटरसन

Advertisement
Advertisement