लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता पद की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह करीब 30 साल बाद संसद में वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
गुरुवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सिंह ने ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ के विरोध में 7 जून 1984 को लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त भी वह कांग्रेस के सांसद थे. अमृतसर से बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली को मात देकर सिंह इस बार लोकसभा में पहुंचे हैं.
सिंह ने बताया, 'कुछ मीठी यादें ताजा हो गई हैं. मैंने 30 साल पूरा होने में एक दिन कम रहने पर यानी 7 जून 1984 को इस्तीफा दिया था.' अपनी नई भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, 'यूं तो हमारी संख्या कम है पर हम लोकसभा में कड़ी टक्कर देंगे.'
सिंह ने कहा कि कांग्रेस को भले ही 44 सीटें मिली हों और बीजेपी को 282 पर कांग्रेस ने पूरे देश में 10 करोड़ वोट हासिल किए हैं और बीजेपी को 15 करोड़ वोट मिले हैं.