कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी छुट्टी पर चल रहे हैं. उनकी वापसी के साथ ही उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें भी चर्चा में है, वहीं इन सब के बीच पार्टी के अंदर राहुल के नाम पर बगावती सुर भी उभरने लगे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को अभी सोनिया गांधी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी को अभी कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं लेना चाहिए. अगर वह अध्यक्ष बनते हैं और पार्टी के पुराने नेताओं को साइडलाइन करते हैं तो मुझ जैसे पुराने नेता पार्टी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.'
'मेरे बेटे की तरह हैं राहुल'
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उनके बेटे की तरह हैं और उन्हें राहुल से खूब लगाव है. सिंह ने कहा, 'वह अच्छे इंसान हैं. मुझे उनसे खूब लगाव है, वह मेरे बेटे की तरह हैं. लेकिन उन्हें अभी समय देना होगा. कार्यकर्ताओं से साथ समय बिताना होगा. घूमने-फिरने की जरूरत है. अनुभव प्राप्त करना होगा.'
साथ आएं प्रियंका-राहुल
कांग्रेस नेता ने माना कि पार्टी की हालत अभी थोड़ी खराब है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी ही पार्टी का सही नेतृत्व कर सकती हैं. उन्होंने कहा, 'श्रीमती सोनिया गांधी बहुत ही सराहनीय काम कर रही हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी के अंदर उत्साह और उर्जा है. राहुल और प्रियंका गांधी को साथ मिलकर पार्टी और परिवार के लिए काम करना चाहिए.'
पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी किसी केक की तरह नहीं कि आप उसके दो टुकड़े कर दें और कहें कि आपको पुराने सैनिकों की जरूरत नहीं है.