scorecardresearch
 

हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु होंगे BJP के CM उम्मीदवार?

हरियाणा में बीजेपी की ओर से मुख्‍यमंत्री पद का कौन उम्मीदवार है? यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है. अब एक बिजनेस न्‍यूजपेपर ने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बयानों के आधार पर अनुमान लगाया है कि कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

Advertisement
X
कैप्‍टन अभिमन्‍यु (फाइल फोटो)
कैप्‍टन अभिमन्‍यु (फाइल फोटो)

हरियाणा में बीजेपी की ओर से मुख्‍यमंत्री पद का कौन उम्मीदवार है? यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है. अब एक बिजनेस न्‍यूजपेपर ने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बयानों के आधार पर अनुमान लगाया है कि कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार होंगे.

Advertisement

हरियाणा में अपने प्रचार के दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने नारनौंद में कहा कि राज्य के लोग ऐसा सीएम चाहते हैं, जो युवा, शिक्षित, देशभक्त तो हो ही, राहत कार्यों के लिए सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत कर सके. यह वही जगह है, जहां से कैप्टन अभिमन्यु चुनाव में खडे़ हैं.

अमित शाह ने सीएम भूपिन्दर सिंह हुड्डा की आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों के साथ अन्याय हुआ है. इस कारण ही बीजेपी ने केन्द्र से कैप्टन अभिमन्यु को वहां भेजा है. वह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे हैं.

अमित शाह ने यह भी कहा कि पार्टी ने कैप्टन अभिमन्यु से कहा था कि वह सेफ सीट से लड़ें, लेकिन उन्होंने नारनौंद से लड़ने की इच्छा जताई, जो इनेलो का गढ़ माना जाता है. उन्होंने कहा कि यह वहां के लोगों का फर्ज है कि वे उन्हें जिताएं.

Advertisement
Advertisement