केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए गृहमंत्री से अनुरोध किया कि पाकिस्तान के हिस्से में आने वाले ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के लिए भारत, पाकिस्तान पर दबाव डाले.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट की तर्ज पर आर्थिक मदद देने की मांग की. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने यह भी गुजारिश की कि पठानकोट में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की ट्रेनिंग के लिए इसे हब की तरह विकसित किया जाए.
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम अमरिंदर को जानकारी दी कि केंद्र सरकार पंजाब में नशे की समस्या से निपटने के लिए एक केंद्रीय नीति बना रही है, जिसमें सभी एजेंसियों से इनपुट लेकर कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम अमरिंदर सिंह को इस बात की भी जानकारी दी कि राज्य सरकार के उस अनुरोध को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है जिसमें राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की बात कही गई है.
Called on Home Minister @AmitShah ji to take up with @pid_gov the issue of constructing an overbridge on Ravi for #KartarpurCorridor. My demand for a National Drugs Policy has highlighted the issue & @HMOIndia is working on a detailed & coordinated strategy for Punjab & J&K. pic.twitter.com/E7cEFv8Ncd
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 27, 2019
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी नई दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पंजाब में रोड निर्माण के लिए विकास कार्यों को तेज करने की गुजारिश भी की. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के लिए दोनों पक्षों का सहयोग जरूरी है.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से भी मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान पंजाब में खाद्य भंडारण के मुद्दे को उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की जाएगी.