scorecardresearch
 

कैप्टन अमरिंदर की मांग- करतारपुर कॉरिडोर पर ब्रिज बनाने के लिए पाक पर दबाव डाले भारत

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई इस मुलाकात कर अनुरोध किया कि करतारपुर कॉरिडोर में जिस ब्रिज का निर्माण हो रहा है, उसे बनाने के लिए भारत पाकिस्तान पर दबाव डाले.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात (तस्वीर- ट्विटर)
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात (तस्वीर- ट्विटर)

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए गृहमंत्री से अनुरोध किया कि पाकिस्तान के हिस्से में आने वाले ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के लिए भारत, पाकिस्तान पर दबाव डाले.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट की तर्ज पर आर्थिक मदद देने की मांग की. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने यह भी गुजारिश की कि पठानकोट में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की ट्रेनिंग के लिए इसे हब की तरह विकसित किया जाए.

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम अमरिंदर को जानकारी दी कि केंद्र सरकार पंजाब में नशे की समस्या से निपटने के लिए एक केंद्रीय नीति बना रही है, जिसमें सभी एजेंसियों से इनपुट लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम अमरिंदर सिंह को इस बात की भी जानकारी दी कि राज्य सरकार के उस अनुरोध को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है जिसमें राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की बात कही गई है.

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी नई दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पंजाब में रोड निर्माण के लिए विकास कार्यों को तेज करने की गुजारिश भी की. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के लिए दोनों पक्षों का सहयोग जरूरी है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से भी मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान पंजाब में खाद्य भंडारण के मुद्दे को उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की जाएगी.

Advertisement
Advertisement