उत्तर प्रदेश चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा भारतीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सवाल उठाने के बाद इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपना पक्ष रखा. लेकिन कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर थोड़ा कन्फ्यूज नजर आ रहा है, कोई इसका विरोध कर रहा है तो कोई इसका विरोध करने वालों पर ही सवाल खड़ा कर रहा है.
कैप्टन और माकन की अलग राह
दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनावों के होने से पहले आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से करवाने की अपील की, तो दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी उनके सुर में अपने सुर मिलाये. लेकिन अजय माकन के उलट पंजाब में कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हार से बौखलाकर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है, उनके नेता तो खुद ईवीएम के पास खड़े होकर प्रचार कर रहे थे. यह साफ दर्शाता है कि ईवीएम जांच मुद्दे या बैलेट पेपर से चुनावों के मुद्दे पर अभी कांग्रेस की ही स्थिति साफ नहीं है.
राहुल बोले बीजेपी ने खरीदा जनमत
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि 5 राज्यों में से तीन में हमारी जीत हुई है लेकिन बीजेपी ने पैसे के बल पर जनमत खरीद लिया है.
माया और अखिलेश ने उठाया था मुद्दा
दरअसल, उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी कहा था कि अगर किसी को इसमें दिक्कत दिखाई देती है तो जांच होनी चाहिए.