scorecardresearch
 

शोएब अख्तर का बाउंसर: मिस्बाह स्वार्थी कप्तान, यूनिस के पास टेक्नीक नहीं

भारत और वेस्टइंडीज से करारी हार झेलने के पाकिस्तान पर चौतरफा हमले हो रहे है. हर जगह पाकिस्तान की टीम आलोचना हो रही है. चाहे ट्विटर हो या फेसबुक हर जगह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आलोचना भरे कमेंट्स भरे हुए हैं.

Advertisement
X
शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

भारत और वेस्टइंडीज से करारी हार झेलने के पाकिस्तान पर चौतरफा हमले हो रहे है. हर जगह पाकिस्तान की टीम आलोचना हो रही है. चाहे ट्विटर हो या फेसबुक हर जगह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आलोचना भरे कमेंट्स छाए हुए हैं. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से नाराज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलकर पाकिस्तानी टीम को बुरा-भला कहा. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक, यूनिस खान, उमर अकमल से लेकर टीम के कोच और स्विंग के सुलतान के कहे जाने वाले वकार यूनिस तक को भी नहीं बख्शा.

Advertisement

शोएब अख्तर ने ये भड़ास पाकिस्तान के जिओ न्यूज चैनल पर एक बहस के दौरान निकाली. उन्होंने बहस के दौरान उमर अकमल, मिस्बाह उल हक, यूनिस खान को क्रिकेट छोड़ने की नसीहत तक दे डाली. उन्होंने कहा कि यूनिस खान के पास कोई टेक्नीक नहीं है लेकिन फिर भी वो वकार यूनिस की मेहरबानियों की वजह से टीम में बने हुए हैं. उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने मिस्बाह को स्वार्थी तक कह डाला, उनके मुताबिक मिस्बाह एक स्वार्थी कप्तान है उन्हें सिर्फ अपने रन बनाने से मतलब होता है टीम के बारे में नहीं सोचते.

साथ ही उमर अकमल को गैर-जिम्मेदार खिलाड़ी कहा कि वो हमेशा 50 रन बनाकर आउट हो जाते है उनके जैसा गैर-जिम्मेदार बल्लेबाज और कोई नहीं हो सकता. उनकी पूरी बाते जानने के लिए ये वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement