ऑस्ट्रेलिया से भारत भ्रमण पर आये प्रवासी भारतीयों की कार यमुना एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार आठ लोगों में से पांच की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं एवं एक दस वर्षीय बालक है. सुरीर के कोतवाल नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले ये प्रवासी भारतीय ऑस्ट्रेलिया से आए थे.
उन्होंने कहा, 'रूपम दत्ता अपनी पत्नी, साली, दो पुत्रियों और अन्य रिश्तेदारों के साथ ब्रज दर्शन के लिये कार से मथुरा आ रहे थे. इसी दौरान कार का टायर फट जाने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई .'
यादव ने बताया, 'दुर्घटना में चारों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. रूपम दत्ता, उनके चालक और एक अन्य पुरूष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'