scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान के पेशावर में कार बम विस्‍फोट, 20 की मौत

पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को हुए एक कार बम विस्‍फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 अन्‍य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के शहर पेशावर में शुक्रवार को एक शिया इबादतगाह को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 80 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. पुराने पेशावर के कुचा रिसालदार के तंग क्षेत्र में ईमामबरगाह के निकट यह विस्फोट हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने एक चैनल से कहा कि उन्होंने विस्फोट स्थल से 20 शवों को निकालते देखा. राहतकर्मियों ने घायलों को समीप के अस्पताल पहुंचाया. इस तंग क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से राहत अभियान में अवरोध उत्पन्न हो गया. माना जा रहा है कि विस्फोटक एक वाहन में छिपाकर रखा गया था. विस्फोट से पास के घर क्षतिग्रस्त हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट काफी शक्तिशाली था और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली. बीते कुछ महीनों में पेशावर और पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के अन्य क्षेत्रों में शिया समुदाय के इबादतगाहों को निशाना बनाने की कई घटनाएं हुई हैं.

Advertisement
Advertisement