scorecardresearch
 

कोलंबिया बंदरगाह में कार बम विस्फोट, छह मरे

कोलंबिया के पैसेफिक पोर्ट आफ बुइनावेंतुरा में प्रशासनिक केंद्र में एक कार बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक घायल हो गये.

Advertisement
X

Advertisement

कोलंबिया के पैसेफिक पोर्ट आफ बुइनावेंतुरा में प्रशासनिक केंद्र में एक कार बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक घायल हो गये.

अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सैन्य प्रमुख जनरल फ्रेडी पडिला ने बताया कि कोलंबिया के मुख्य वामपंथी विद्रोही समूह इसके पीछे हो सकता है.

प्रांतीय गर्वनर ज्यूआन कालरेस अबादिया ने बताया कि कार रात के दौरान लावारिस हालत में पड़ी थी और इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी. 32 अन्य घायल हो गये, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है.

Advertisement
Advertisement