अमेरिका में एक ‘‘बड़े हादसे’’ को टालते हुए न्यूयार्क के मशहूर पर्यटक केंद्र टाइम्स स्क्वायर पर पुलिस ने आज एक कार बम को निष्क्रिय कर दिया. इससे पहले वहां मौजूद हजारों लोगों को हटाया गया.
अमेरिका में स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम साढ़े छह बजे (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह चार बजे) एक पुलिस अधिकारी ने टाइम्स स्क्वायर में एक कार बम की पहचान की जिसके बाद पुलिस ने यातायात का मार्ग बदलते हुए ऐहतियाती उपाए किए.
पुलिस अधिकारी ने कार के भीतर रखे एक बॉक्स से धुंआ निकलता देखा. कार को भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ा किया गया था. पता चला कि कार में प्रोपेन गैस के तीन टैंक और दो अतिरिक्त गैस कनस्तर भी रखे गए है.
इसके फौरन बाद इलाके की तमाम होटलों, दुकानों और रेस्तरां बंद कराए गए. स्थानीय लोगों समेत वहां मौजूद हजारों पर्यटकों को आनन-फानन में सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. न्यूयार्क के महापौर माइकल ब्लूमबर्ग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बहुत भाग्यशाली हैं, हमने एक बड़ी घटना को टाल दिया. बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वाहन में विस्फोटक उपकरण की पुष्टि कर दी थी.’’ उन्होंने कहा कि बम स्वेदशी था.
टाइम्स स्क्वायर पर कार बम को निष्क्रिय करने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क पुलिस के ‘उत्कृष्ट कार्य’ की सराहना की है. बम को निष्क्रिय करने के लिए कार के शीशे तोड़कर पड़ताल के लिए एक ‘रोबोटिक डिवाइस’ भीतर भेजी गई.
जांच अधिकारियों ने बताया कि कार के भीरत गन-पाउडर पाया गया जो उच्च गुणवत्ता का विस्फोटक नहीं था. कार में पांच गैलन गेसोलिन के दो कनस्तर भी थे.
खबरें हैं कि घटनास्थल से एक व्यक्ति को भागते हुए देखा गया. आंतरिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है. न्यूयार्क के महापौर ब्लूमबर्ग ने कहा कि पुलिस फौरन हरकत में नहीं आई होती तो बम में धमाका हो सकता था और यह भीषण आग में तब्दील हो सकता था.
उन्होंने कहा विस्फोट उपकरण बहुत उन्नत नहीं था लेकिन यह खतरनाक हो सकता था. उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि किसने यह किया और क्यों किया.’’ न्यूयार्क पुलिस आयुक्त रेमंड केली और ब्लूमबर्ग कार बम की खबर पाते ही वाशिंगटन से न्यूयार्क पहुंचे जहां वह व्हाइट हाउस में एक सालाना भोज में मौजूद थे.
केली ने कहा कि एक व्यक्ति के भागने की खबरों को ध्यान में रखते हुए इलाकों की इमारतों पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल होगी. उन्होंने कहा कि जिस कार में विस्फोटक थे, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान नहीं हो पाया है.