scorecardresearch
 

कार्ला ब्रूनी को धारावाहिक में किरदार की पेशकश

अमेरिका के लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर टीवी धारावाहिक सीएसआई में काम करने के लिए फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी सरकोजी को एक किरदार की पेशकश की गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर टीवी धारावाहिक सीएसआई में काम करने के लिए फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी सरकोजी को एक किरदार की पेशकश की गयी है.

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पत्नी ब्रूनी को निर्माताओं ने एक किरदार के लिए पेशकश की है. ‘टेलीग्राफ’ ने खबर दी है कि ब्रूनी ने हॉलीवुड के निर्माताओं को बताया था कि वह इस शो की प्रशंसक हैं .

इस धारावाहिक की एक निर्माता कैरोल मैंडेलसन ने कहा कि वह पेरिस में सीएसआई के लिए एक दो घंटे के लिए एक सेट तैयार कर रहीं हैं.

Advertisement
Advertisement