अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली का राजपथ भले ही 'योगपथ' बन गया हो, लेकिन बिहार में योग दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. पटना के सिविल कोर्ट में पीएम मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में विधान परिषद चुनाव के बाबत आचार संहिता लागू है. ऐसे में योग दिवस के दिन टी-शर्ट बांटने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है और पीएम मोदी समेत बीजेपी अध्यक्ष को इसमें आरोपी बनाया गया है.
योग दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद पटना में मौजूद थे. उन्होंने यहां आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत भी की थी.