मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के मामले में पाकिस्तान में अजमल कसाब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी के हवाले से ये खबर मिली है. कसाब मुंबई हमलों में जिंदा पकड़ा गया एकमात्र आतंकवादी है और मामले का मुख्य अभियुक्त है.
मामले में कसाब समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इन सभी के खिलाफ एफआईए जांच के बाद आतकवादी कानून के तहत केस दर्ज हुए है. कराची से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.