scorecardresearch
 

सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस ने जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया.

Advertisement

स्वामी के खिलाफ यह मामला उनकी इस उस टिप्पणी के लिए दर्ज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने स्वामी के खिलाफ इस साल जुलाई में एक अखबार में लेख लिखकर समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने को लेकर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है.

वरिष्ठ अधिवक्ता आर के आनंद ने इस संबंध में स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अगस्त में लेख में स्वामी की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज करने का फैसला किया था.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल करने वाले स्वामी ने अखबार में लिखे अपने आलेख में कहा था कि हिंदुओं को सामूहिक रूप से आतंकवादी कृत्यों का जवाब देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement