scorecardresearch
 

आतंकी हाफिज से मिलने वाले वैदिक से पूछताछ करेगी एनआईए

पाकिस्तान जाकर 'मोस्ट वॉन्टेड' आतंकी हाफिज सईद से मिलने वाले पत्रकार वेद प्रताप वैदिक पर राजद्रोह का केस दर्ज हो गया है.

Advertisement
X
Ved Pratap Vaidik's meeting with Hafiz Saeed
Ved Pratap Vaidik's meeting with Hafiz Saeed

पाकिस्तान जाकर 'मोस्ट वॉन्टेड' आतंकी हाफिज सईद से मिलने वाले पत्रकार वेद प्रताप वैदिक पर राजद्रोह का केस दर्ज हो गया है. वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में बुधवार को उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. 25 जुलाई को मामले पर सुनवाई होगी.

सूत्राें की मानें तो  वैदिक से नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) पूछताछ कर सकती है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा सकती है कि वह हाफिज सईद तक कैसे पहुंचे और दोनों के बीच क्या बात हुई. उन्हें जल्द ही नोटिस भेजे जाने की संभावना है.

इंदौर में भी वैदिक के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई है. युवा कांग्रेस के विवेक खंडेलवाल ने अपने वकील के जरिये आईपीसी की धारा 124 ए और 132 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट वीपी शर्मा की अदालत में शिकायत की है. वैदिक पर देशद्रोह और विद्रोह का दुष्प्रेरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है.

Advertisement

वैदिक पर कानूनी शिकंजा कसें मोदी: शिवसेना
वैदिक की मुलाकात की 'राजनीतिक आंच' केंद्र सरकार को भी लपेटे में ले रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी की पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे पर वह किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगी. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जलगांव में प्रधानमंत्री से वैदिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मोदी को हमने चुना है और उन्हें देश विरोधी कृत्य करने वाले वैदिक पर कानूनी शिकंजा कसना ही चाहिए, भले ही वह (वैदिक) किसी के भी आदमी हों.'

गौरतलब है कि वेद प्रताप वैदिक योगगुरु बाबा रामदेव के करीबी माने जाते हैं और रामदेव के प्रधानमंत्री से अच्छे संबंध हैं. वैदिक ने पिछले दिनों अपने पाकिस्तान दौरे के समय आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात की थी. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आने के बाद इस पर विवाद हो गया है. हालांकि वैदिक का कहना है कि उन्होंने बतौर पत्रकार सईद से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement