उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ग्राम सनगांव में एक नाबालिग बालिका के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव में गत 21 मई को नाबालिग बालिका शादी में शामिल होने जा रही थी, तभी रास्ते में मुस्ताक नाम के युवक ने मोटरसाइकिल से चलने को राजी कर लिया और बाद में उसे एक गैराज में ले गया, जहां उसके चार साथियों ने उसके साथ चार दिन तक बलात्कार किया.
मंगलवार को वह बालिका आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और अपने पिता के पास पहुंची तथा उन्हें अपनी आप बीती सुनाई.
पुलिस अधीक्षक रामभरोसे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.