अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता के पूर्व पति मेराज ने बंबई उच्च न्यायालय में बालीवुड अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज कर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.
अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के मामले में मेराज शेख अभी मुंबई जेल में बंद हैं. मेराज ने आरोप लगाया कि इस वर्ष जनवरी में बहुपत्नी मामले में अभिनेता के खिलाफ दायर किये मामले को वापस नहीं लेने पर दत्त ने झूठे मामले में उसे फंसा देने की धमकी दी थी.
मेराज ने दावा किया कि एक महीने पहले दत्त के अंडरवर्ल्ड के दोस्तों ने उसके छह साल के पुत्र मुस्तफा का अपहरण कर लिया था. इन लोगों ने उसे संवाददाता सम्मेलन कर यह घोषणा करने को कहा था मान्यता से तलाकशुदा होने की घोषणा करे.
मेराज ने कहा कि जब वह इस संबंध में एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने गया तो दत्त के खिलाफ मामला नहीं दर्ज किया गया.