scorecardresearch
 

एंडरसन के खिलाफ मामला बंद नहीं: मोइली

केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने मंगलवार कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के मामले में यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वारेन एंडरसन के खिलाफ मामला बंद नहीं हुआ है.

Advertisement
X

केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने मंगलवार कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के मामले में यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वारेन एंडरसन के खिलाफ मामला बंद नहीं हुआ है.

Advertisement

मोइली ने कहा, ‘जहां तक एंडरसन की बात है, मामला बंद नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र में एंडरसन का नाम है. मंत्री ने कहा, ‘सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया है. इसके बाद अदालतों ने आरोप तय किये. एक व्यक्ति ने जारी किये गये समन या आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह फरार है और उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है.’

मोइली ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि उसके (एंडरसन के) खिलाफ मामला बंद हो गया.’ गैस त्रासदी की भयावह घटना के करीब 26 साल बाद यूनियन कार्बाइड इंडिया के पूर्व अध्यक्ष केशव महिंद्रा और छह अन्य को सोमवार को दो साल कैद की सजा सुनायी गयी. इस मामले में 89 वर्षीय एंडरसन फरार है और भोपाल की अदालत के फैसले में उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

Advertisement
Advertisement